कृषि कानूनों (Farm Laws) पर नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Sarkar) से रार के बीच आंदोलनकारी किसानों का एक नया प्रदर्शन स्थल उभर कर सामने आया है। यह रैली या धरना स्थल हरियाणा के टोहाना पुलिस थाने (सदर पुलिस स्टेशन) के बाहर है, जहां अन्नदाता ‘जेल भरो’ अभियान के तहत टेंट आदि गाड़ चुके हैं । किसान आंदोलन का चेहरा बने BKU प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भी वहां पहुंचे और रविवार को रात भर डटे रहे। उनके नेतृत्व में इस दौरान काफी संख्या में किसान व समर्थक थे। थाने के बाहर इन सब ने दो किसानों की रिहाई की मांग उठाई।